नई दिल्ली। BJP National President Election : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी संगठन ने पूरी तैयारी कर ली है। अगले सप्ताह भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा। इस संबंध में पार्टी की ओर से चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। तय कार्यक्रम के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 19 जनवरी को भरे जाएंगे, जबकि 20 जनवरी को चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी।
BJP National President Election : सूत्रों के अनुसार, नितिन नबीन 19 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन के समर्थन में कई सेट में नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। इन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के हस्ताक्षर होंगे।











