रायपुर । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षा में कथित गड़बड़ी के विरोध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के मुख्यमंत्री आवास घेरने के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। घेराव के इस कार्यक्रम में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी शामिल होंगे।
भाजयुमो द्वारा सप्रे स्कूल के पास सभा के बाद सीएम हाउस घेरने की तैयारी की गई है। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी में नहीं होंगे। वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पेंड्रा में आयोजित पं.माधव राव सप्रे स्मृति महोत्सव में हिस्सा ले रहे होंगे।
भाजयुमो के इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रायपुर पहुंच चुके हैं। BJYM प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी सूर्या का स्वागत किया। CGPSC भर्ती में भाजपा ने घोटाले का आरोप लगाया है। इस प्रदर्शन में प्रदेश के हर जिले से युवाओं जुटाने का प्रयास पार्टी ने किया है। विरोध प्रदर्शन और हंगामे को देखते हुए शहर की 6 मुख्य सड़कों को बंद किया गया है। ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किया गया है ताकि मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने से प्रदर्शनकारियों रोका जा सके। पुलिस को यह भी प्रयास है कि इस प्रदर्शन के दौरान आम लोगों को आवागमन में परेशानी न हो।

