भिलाई । यहां चार्जिंग में लगी एक ई स्कूटर में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। धमाका इतना जबर्दस्त था कि पास ही खड़ी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

भिलाई में एक ई स्कूटर की बैटरी चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हो गई। इससे स्कूटर के साथ-साथ पास खड़ी कार में भी आग लग गई। घऱ वाले जब तेज आवास सुनकर बाहर आए तो देखा कि गाड़ी और कार जल रहे हैं। इसके बाद उन्होंने 112 में फोन किया, जब वहां कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो उन्होंने खुद ही पानी से आग को बुझाया।

घटना जामुल थाना अंतर्गत कैलाश एकता चौक की है। यहां रहने वाले विश्वनाथ जायसवाल ने बताया कि जिस समय घटना हुई वे घर में सोए हुए थे। उन्होंने घर के पोर्च में कार के पास स्कूटर खड़ी कर उसे चार्जिंग में लगाया और बाथरूम चले गए। आधे घंटे बाद तेज आवाज आई सभी बाहर आए तो देखा कि स्कूटर में आग लगी है। घर वाले घबरा गए। स्कूटर को किसी तरह घर के बाहर किया। इसके बाद कार की आग बुझाई। आग से स्कूटर पूरी तरह जल गई वहीं कार के दरवाजे और इंजन के पास का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

Previous article17559 किसानों के खातों नहीं आया न्याय योजना का पैसा, संचालक कृषि ने कलेक्टरों को जांच कराने लिखा पत्र
Next article103 youths of special backward tribes became teachers: मुख्यमंत्री ने विशेष पिछड़ी जनजाति के 103 युवाओं को सौंपा शिक्षक पद का नियुक्ति पत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here