सूरजपुर। Bomb recovered from Pilkha hill : जिले में एक अति संवेदनशील और दहशत फैलाने वाला मामला सामने आया है। जयनगर थाना क्षेत्र के पिलखा पहाड़ के ऊपरी हिस्से में झाड़ियों के बीच ग्रामीणों को बम जैसी तीन वस्तुएं मिलीं, जिनमें से एक फटी हुई थी, जबकि दो सलामत हालत में थीं। इस खोज से इलाके में हड़कंप मच गया है।
Bomb recovered from Pilkha hill : जानकारी के अनुसार, पिलखा पहाड़ पर खुखड़ी (जंगली मशरूम) इकट्ठा करने गए ग्रामीणों ने झाड़ियों में इन संदिग्ध वस्तुओं को देखा। ग्रामीणों ने बताया कि इन वस्तुओं पर 51 एमएम बम और 2012 लिखा हुआ था। पिलखा पहाड़ के पास ही पुलिस का चांदमारी फायरिंग रेंज भी स्थित है, जिसके कारण इस मामले ने और गंभीर रूप ले लिया है। घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सुरक्षित करने के उपाय शुरू किए।
Bomb recovered from Pilkha hill : प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ये वस्तुएं पुराने सैन्य अभ्यास या फायरिंग रेंज से संबंधित हो सकती हैं। पुलिस ने सेना के अधिकारियों और बम निरोधक दस्ते को सूचित कर दिया है, जो जल्द ही इन वस्तुओं की जांच और निष्क्रियकरण के लिए पहुंचेंगे।

