रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभी चुनाव तारीखों का ऐलान होना बाकी है ,लेकिन इससे पहले ही बहुजन समाज पार्टी ने राज्य की नौ सीटों के लिए अपने पार्टी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम द्वारा जारी सूची के अनुसार पार्टी के मौजूदा विधायक जैजैपुर सीट से केशव प्रसाद चंद्रा और पामगढ़ से इंदु बंजारे को फिर से प्रत्याशी बनाया गया है।वहीं पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पामगढ़ से विधायक रहे दाऊ राम रत्नाकर को इस बार मस्तूरी विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है। जिन छह अन्य सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है, उनमें एक सीट बलरामपुर जिले की सामरी सीट भी है।
देखिए सूची –


