कोरबा। कोरबा-अम्बिकापुर नेशनल हाइवे पर एक बस के खड़े ट्रक  से टकरा जाने से 20 यात्री घायल हो गए। इनमें कुछ की हालत गंभीर है, जिनका इलाज चल रहा है।बस बिहार के सासाराम से कोरबा आ रही थी।

पुलिस के मुताबिक बिहार के सासाराम से कोरबा आ रही गुप्ता बस सर्विस की स्लीपर यात्री बस सीजी 15 डीएम 5271 हादसे का शिकार हो गई। कोरबा-अम्बिकापुर नेशनल हाइवे क्रमांक 130 पर बांगो थानांतगर्त केंदई हसदेव पुल के ऊपर से गुजरने के दौरान यह बस खड़े ट्रक से टकरा गई। रात करीब दो बजे हुए हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। डायल 112 और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समझा जा रहा है कि घने कोहरे के कारण दृश्यताकम होने की वजह से यह हादसा हुआ।  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की सीटें उखड़ गईं और यात्री उन सीटों में फंस गए। बड़ी मुश्किल से उन्हें बस के भीतर से निकाला जा सका।

Previous articleसीरीज का अंतिम मैच दूसरे सुपर ओवर तक गया , भारत को मिली जीत
Next articleआईपीएस अमित कुमार नियुक्त किए गए छत्तीसगढ़ के नए खुफिया चीफ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here