अम्बिकापुर। businessman son murder case:  नगर के स्टील कारोबारी महेश केडिया के पुत्र अक्षत अग्रवाल हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी का पुलिस पालीग्राफ टेस्ट कराएगी। न्यायालय ने इसकी  अनुमति दे दी है।

businessman son murder case: थाना गांधीनगर अंतर्गत हत्या के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी संजीव मण्डल उर्फ भानू द्वारा मृतक अक्षत अग्रवाल की हत्या के कारण के संबंध में तथ्यात्मक व पूर्ण जानकारी प्राप्ति एवं नये सूत्र प्राप्त करने के लिए आरोपी का नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग तथा पोलीग्राफ टेस्ट की अवश्यकता महसूस होने पर थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा न्यायालय के समक्ष प्रतिवेदन पेश कर अनुमति मांगी गई थी, जिस पर न्यायालय द्वारा आरोपी का नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग तथा पोलीग्राफ टेस्ट  किये जाने के संबंध में अनुमति प्रदान की गई है, मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

businessman son murder case: अक्षत अग्रवाल हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी जिस तरीके से हत्या की फिल्मी स्टोरी बता रहा है उसके अनुसार अक्षत ने खुद अपनी हत्या के लिए उसे सुपारी दी थी और वह 50 हजार रुपए नगद, सोने की चेन व ब्रेसलेट लेने के बाद तीन गोली मार कर उसकी हत्या कर दी थी। इस फिल्मी स्टोरी पर किसी को  विश्वास नहीं हो रहा। 

businessman son murder case: पुलिस उसे जेल में भेजने के बाद 3 दिन की रिमांड पर भी लिया था फिर भी आरोपी नहीं टूटा और वही स्टोरी बार-बार दोहरा रहा था, जिसके बादपुलिस ने न्यायालय से उसका नार्को टेस्ट करने की अनुमति मांगी, इस पर न्यायालय ने अनुमति प्रदान किया। अब नार्को टेस्ट के बाद इस हत्याकांड में बड़ा खुलासा होने की संभावना है।

Previous articleNandkumar Sai returned to BJP: नंदकुमार साय भाजपा में शामिल, सदस्यता अभियान में हुई घर-वापसी
Next articleMEMU trains will be regular: 1 जनवरी 2025 से पैसेंजर लोकल मेमू ट्रेनें  होंगी रेगुलर, डीआरएम का शपथ पत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here