बिलासपुर । Cake cut with sword on NH:   नेशनल हाईवे पर तलवार से जन्मदिन  का केक काटने का वायरल वीडियो  के आधार पर 15 युवकों को पू ने गिरफ्तार किया है। इस वीडियो में कुछ युवक सड़क पर एक्टिवा खड़ी कर तलवार से केक काटते और जमकर आतिशबाजी करते नजर आए। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है, जहां 20 सितंबर की रात खैरखूंडी के ये युवक रानीगांव सर्विस रोड पर जन्मदिन मना रहे थे।

Cake cut with sword on NH:  पुलिस के अनुसार इन युवकों ने बीच सड़क पर केक काटते हुए न सिर्फ ट्रैफिक में बाधा डाली।  सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक कहता है, “भाईचारा इतना बनाए रखा कि शौक नहीं है लुगाई का, क्योंकि आज बर्थडे है जानू भाई का।” जानू नामक युवक तलवार से केक काटता दिख रहा है और एक अन्य को कंधे पर बैठाकर तलवार लहराते दिखता है।

Cake cut with sword on NH:  पुलिस ने वीडियो के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिन 15 युवकों को गिरफ्तार किया है उनमें रुपेश कैवर्त्य, कमलेश सरवन, रितेश नायक, कर्ण सिंह, रणजीत केंवट और अभ्युदय भारद्वाज और  अन्य शामिल मिल हैं। पुलिस ने बताया कि सड़कों पर इस तरह की हुड़दंगबाजी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Previous articlePM Modi’s address: आज  शाम 5 बजे प्रधानमंत्री मोदी देश को  करेंगे संबोधित
Next articleMobile phone Banned : स्कूलों में मोबाइल पर प्रतिबंध, छात्रों के साथ ही शिक्षकों के लिए भी लागू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here