• छात्रों को मिलेगा राष्ट्रीय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन
•अजय गुप्ता
सूरजपुर। Career Guidance Programme :   महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की सक्रिय सोच और युवाओं के प्रति प्रतिबद्ध नेतृत्व का सशक्त उदाहरण 31 जनवरी को सूरजपुर में देखने को मिलेगा। उनके मार्गदर्शन में कपिध्वज–करियर गाइडेंस कार्यक्रम 2026 का आयोजन भटगांव ग्राउंड में किया जा रहा है, जिसमें जिले के 6 हजार से अधिक छात्र भाग लेकर अपने करियर को लेकर ठोस दिशा प्राप्त करेंगे।

Career Guidance Programme :  तेजी से बदलते प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में सही समय पर सही मार्गदर्शन की आवश्यकता को समझते हुए मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने यह पहल की है, ताकि छात्रों को भ्रम नहीं, बल्कि स्पष्ट लक्ष्य और मजबूत आत्मविश्वास मिल सके। यह कार्यक्रम खास तौर पर उन विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा को लेकर निर्णय के दौर से गुजर रहे हैं।

Career Guidance Programme :  कार्यक्रम के मुख्य वक्ता फिजिक्स गुरु एवं मोशन एजुकेशन के संस्थापक नितिन विजय होंगे। वे विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की व्यावहारिक रणनीति, करियर योजना, समय प्रबंधन और मानसिक दृढ़ता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन देंगे। राष्ट्रीय स्तर के इस विशेषज्ञ से सीधा संवाद छात्रों के भीतर छिपी क्षमताओं को पहचानने और उन्हें निखारने में सहायक होगा।श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की इस पहल की खास बात यह है कि इसमें केवल अकादमिक जानकारी तक सीमित न रहकर छात्रों की सोच, आत्मबल और निर्णय क्षमता को सशक्त करने पर विशेष ध्यान दिया गया है।

Career Guidance Programme :  यह आयोजन दर्शाता है कि सरकार की प्राथमिकता केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और लक्ष्यनिष्ठ बनाना है।
यह कार्यक्रम सूरजपुर के छात्रों के लिए नए अवसरों की समझ, करियर को लेकर स्पष्टता और आगे बढ़ने का आत्मविश्वास प्रदान करने वाला साबित होगा, और युवाओं के भविष्य निर्माण की दिशा में इसे एक ठोस और प्रभावी प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

जनविश्वास को विकास में बदलने का बीड़ा

अपने कार्यों के माध्यम से मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े यह स्पष्ट कर रही हैं कि उनका नेतृत्व केवल योजनाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं के भविष्य और क्षेत्रीय विकास—दोनों पर समान रूप से केंद्रित है।भटगांव विधानसभा की जनता ने भारी बहुमत से जिस विश्वास के साथ श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को चुना, उसे वे ज़मीनी स्तर पर उतारने का लगातार प्रयास कर रही हैं।  उनका फोकस अपने विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ अंचलों में सड़क, पुल- पुलिया जैसे बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करने पर है।साथ ही, उनके नेतृत्व में मोदी की गारंटी महतारी वंदन योजना से प्रदेश की महिलाओं को सीधा लाभ मिल रहा है, जिससे महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिली है।

Previous articlePora Bai cheating case : पोरा बाई नकल प्रकरण में 18 साल बाद ऊपरी अदालत का फैसला , 4 आरोपियों को 5 – 5 साल की सजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here