रायपुर। कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने शनिवार को राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी के आरोपों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल ईडी ने प्रेस नोट जारी कर मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश की है।
बीजेपी और ईडी ने मिलकर मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश की है। असीम दत्ता जिसने आरोप लगाया है वह बीजेपी का कार्यकर्ता है। ईडी ने बिना पूछताछ के प्रेस नोट जारी किया है। एक ड्राइवर के बयान पर आरोप लगाया गया है। प्रवर्तन निदेशालय की प्रेस रिलीज के बाद पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर सवाल खड़े किए थे।
सुशील आनंद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ असीम दत्ता की फोटो है। प्रेमप्रकाश पांडे के साथ असीम दत्ता और रमेश बैस के साथ सौरभ चंद्राकर की फोटो से पता चलता है कि इनकी संलिप्तता महादेव सट्टा एप से है।

