नई दिल्ली। CBSE results announced: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज, 13 मई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया है। इस साल कुल 88.39 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 42 लाख से अधिक छात्रों और उनके अभिभावकों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार अब खत्म हो गया है।बोर्ड ने पहले 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया है। जल्द ही 10वीं कक्षा के नतीजों की भी घोषणा की जाएगी।
CBSE results announced: यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हुआ है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे छात्रों को बोर्ड की ओर से कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस परीक्षा को पास कर वे अपना शैक्षणिक सत्र बचा सकते हैं और आगे की पढ़ाई में बिना किसी रुकावट के प्रवेश ले सकते हैं।
रिजल्ट ऐसे चेक करें-
CBSE की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं। होमपेज पर ‘Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2025’ लिंक पर क्लिक करें। रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें। सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। चाहें तो रिजल्ट डाउनलोड कर लें या उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

