रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए बीजेपी ऑब्ज़र्वर सर्वानंद सोनवाल और अर्जुन मुंडा बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर  पहुंच गए है। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। बता दें कि आज रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक आज 10 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे होगी। 

CG Politics: बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता का चयन होगा। इस बैठक के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री द्वय अर्जुन मुंडा व सर्वानंद सोनोवाल तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम उपस्थित रहेंगे। 

CG Politics: इससे पहले शनिवार देर रात प्रदेश भाजपा के प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नवीन रायपुर पहुंचे। माथुर ने नए सीएम को लेकर कहा कि कौई चौंकाने वाला नाम आएगा। माथुर ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा।

Previous articleछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम फाइनल, आज 12 बजे विधायक दल की बैठक में ऐलान
Next articleकार-ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here