सूरजपुर। CG ACCIDENT: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले बैंक मैनेजर को हाइवा ने कुचल दिया , जिससे मौके पर ही मौत हो गई है। वही वाहन चालक मौके से फरार हो गए है।
CG ACCIDENT: जानकारी के अनुसार, मृतक सीताराम मांझी छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर पदस्थ थे, जो सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। विश्रामपुर के एनएच 43 पर में ये भीषण हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद ही हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। विश्रामपुर पुलिस जांच में जुटी है और फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।

