बिलासपुर। CG AG resigns:  छत्तीसगढ़ सरकार के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रफुल्ल भारत ने राज्यपाल रामेन डेका को इस्तीफा सौंपा है। हालांकि उनके इस्तीफे पर अभी तक राजभवन से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं महाधिवक्ता कार्यालय की ओर से भी कोई औपचारिक टिप्पणी नहीं की गई है।

CG AG resigns: पत्र में छत्तीसगढ़ सरकार के महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत ने लिखा कि महाधिवक्ता पद से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष कल्याणकारी राज्य के हितों की रक्षा के कठिन कार्य में सहयोग देने के लिए नौकरशाहों की टीम के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं। प्रफुल्ल भारत ने लिखा कि जैसा भी हो, मुझे महाधिवक्ता कार्यालय के अपने सहयोगियों और बार के सदस्यों से पूरा सहयोग मिला। इसके साथ ही मैं महामहिम का अत्यंत आभारी हूं कि आपने मुझे राज्य के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में सेवा करने का अवसर दिया।

Previous articleSports news Raipur : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच  3 दिसंबर को रायपुर वनडे मुकाबला, 22 नवंबर से टिकट बुकिंग
Next articleACB raid:  आरईएस का सब इंजीनियर 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here