रायपुर। CG Assembly budget session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज समापन हो गया। अंतिम दिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उत्कृष्ट विधायकों और पत्रकारों के नामों की घोषणा की। जिन्होंने अपने कार्य से समाज और विधायी क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस साल प्रिंट मीडिया से दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश पांडेय और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से सुदर्शन न्यूज के ब्यूरो हेड योगेश मिश्रा को सम्मानित किया गया।
CG Assembly budget session: वहीं, विधायकों की श्रेणी में सत्ता पक्ष से पंडरिया की विधायक भावना बोहरा और विपक्ष से बस्तर के विधायक लखेश्वर बघेल ने यह गौरव हासिल किया। उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पत्रकार और विधायकों को विधानसभा स्पीकर डॉ. रमन सिंह के साथ सभी विधायकों ने बधाई दी है।

