रायपुर। CG assembly session:  छत्तीसगढ़ विधानसभा का छठवां मानसून सत्र आगामी 14 जुलाई से प्रारंभ होगा, जो कि 18 जुलाई तक चलेगा। सत्र के दौरान कुल 5 बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें वित्तीय कार्य और शासकीय संबंधी विषयों पर चर्चा और कार्यवाही संपन्न होगी। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।

CG assembly session:  इससे पूर्व विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी को प्रारंभ हुआ था। उस दौरान 17 बैठकें आयोजित की गई थीं। सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका ने अभिभाषण दिया था और वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट राज्य सरकार द्वारा सदन में प्रस्तुत किया गया था। बजट सत्र में सत्तापक्ष एवं विपक्ष के विधायकों ने मिलकर कुल 1,862 सवाल लगाए थे, जिनमें 943 तारांकित और 871 अतारांकित प्रश्न शामिल थे। अधिकांश सवाल विधायकों ने ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत किए थे। यह सत्र 21 मार्च को संपन्न हुआ था।

Previous articlePower outage: कलेक्टर साहब ! एक बार सकरी फ्यूज काल सेन्टर को फोन तो लगा लें …
Next articleMatrichhaya gave a new future: सेवा भारती मातृछाया की बालिका को मिला नया भविष्य, अमेरिकी दंपती ने लिया गोद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here