रायपुर। CG Board Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी है। लंबे इंतजार के बाद, आज 7 मई 2025 को दोपहर 3 बजे रिजल्ट आधिकारिक रूप से जारी किए गए। स्टूडेंट्स अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स cgbse.nic.in, cg.results.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।CG Board Result: 10वीं और 12वीं का पास प्रतिशत
छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं परीक्षा में इस बार 76.53% विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि 12वीं परीक्षा में 81.87% पास प्रतिशत दर्ज किया गया है। यह रिजल्ट स्टूडेंट्स की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है।
CG Board Result: 10वीं बोर्ड परीक्षा
इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 2,40,422 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 519 विद्यार्थियों की परीक्षा निरस्त की गई। परीक्षा के दौरान 16 नकल प्रकरण सामने आए, और 40 विद्यार्थियों के मामले जांच के दायरे में हैं।
12वीं बोर्ड परीक्षा
कक्षा 12वीं की परीक्षा में 3,28,716 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 6,163 विद्यार्थियों की परीक्षा निरस्त की गई। परीक्षा में 25 नकल प्रकरण दर्ज किए गए, और 5 विद्यार्थी जांच के दायरे में हैं।
CG Board Result: विद्यार्थी अपने रिजल्ट चेक करने के लिए निम्नलिखित वेबसाइट्स पर जा सकते हैं: cgbse.nic.in cg.results.nic.in results.cg.nic.in
सीएम ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने रिजल्ट की घोषणा के साथ सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा, “यह विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। असफल हुए छात्र निराश न हों, बल्कि और मेहनत के साथ आगे बढ़ें।”

