रायपुर। CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानी 20 अगस्त को होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू गई है। कल सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।
CG Cabinet Expansion: चार दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार की चल रही चर्चा के बीच आखिरकार इसकी तैयारी शुरू हो गई है। यह भी तय हो गया है कि अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव मंत्री बनाए जा रहे हैं। पहले 18 अगस्त को मंत्रिमंडल विस्तार की खबर थी। बताया जा रहा है कि भावी मंत्रियों के नामों को लेकर असहमतियों को दूर करने में तीन दिनों की देरी हो गई।

