रायपुर। CG Coal Levy Scam: छत्तीसगढ़ कोल लेवी घोटाले (Coal Levy Scam) की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपी गई है। राज्य की विष्णुदेव साय सरकार ने दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान अधिनियम की धारा 6 के तहत सीबीआई को प्रदेश में जांच के अधिकार देने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके बाद अब कोल घोटाले से जुड़ी हर कड़ी की जांच सीबीआई के हाथों में होगी।

CG Coal Levy Scam: गृह विभाग की अधिसूचना जारी होते ही राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी और रेंज आईजी (Range IG) को निर्देश जारी किए हैं कि वे सीबीआई जांच के दौरान पूरा सहयोग दें और जरूरी कागजी कार्यवाही तत्काल उपलब्ध कराएं। बता दें, इस घोटाले की जांच पहले से ही प्रवर्तन निदेशालय और EOW कर रही थी।

CG Coal Levy Scam: ईडी का दावा है कि कोल परिवहन, परमिट के ऑनलाइन से ऑफलाइन में बदलने जैसे तरीकों से करीब 570 करोड़ रुपए की अवैध वसूली की गई। अब तक इस मामले में 36 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज हो चुकी है।

Previous articleSanitation Survey: स्वच्छ सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के 7 नगरीय निकायों को मिलेंगे राष्ट्रीय पुरस्कार
Next articleBig Theft: सीआरपीएफ अधिकारी के सूने मकान से 30 लाख के जेवर और नगदी पार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here