रायपुर। CG Crime: धमतरी में सनसनीखेज वारदात में रायपुर के तीन युवकों की कुछ बदमाशों ने तीन युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी। दो युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई। अभी इस वारदात के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CG Crime: रायपुर शहर से 5 युवक धमतरी गए हुए थे। वहां के अर्जुनी थाना क्षेत्र के न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के पास यह वारदात हुई। अज्ञात बदमाशों ने रायपुर के युवकों पर हमला कर दिया। इस वारदात में तीन युवकों की मौत हो गई। बदमाशों ने सभी 5 युवकों पर चाक़ू से हमला किया , जिनमे से तीन की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवकों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।
CG Crime: थाने पहुंचकर इन युवकों ने पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अर्जुनी थाना पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है।

