रायगढ़। CG Crime: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ नगर निगम की वार्ड 34 की भाजपा पार्षद पुष्प साहू ने एक बार फिर 20 जून को परिवार के साथ आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। भाजपा पार्षद पुष्पा साहू का कहना है कि वह पुलिस की प्रताड़ना एवं पक्षपात से तंग हैं। उनका आरोप है कि उसे बाहुबलियों द्वारा परेशान किया जा रहा है। बाहुबलियों को विधायक का संरक्षण है। ऐसे में पुलिस उसे परेशान कर रही है। भाजपा पार्षद ने आत्म हत्या की चेतावनी देते हुए इंटरनेट मीडिया में पत्र प्रसारित किया है।

CG Crime: इंटरनेट मीडिया में वायरल पत्र में पार्षद पुष्प साहू ने मोहल्ले के बहुबलियों पर लज्जा भंग करने व अपमानित करने एवं पति का हाथ तोड़ने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत थाने में किए जाने की जानकारी दी गई है। राष्ट्रपति के नाम पत्र में बताया गया है कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव की वजह से पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है।

CG Crime: पार्षद का आरोप है कि एक जून को रायगढ़ प्रवास पर आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पुलिस ने उन्हें मिलने नहीं दिया। इससे निराश होकर आत्म हत्या करने के सिवाय कोई चारा नहीं बचा है। 20 जून तक उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो वह सपरिवार आत्महत्या करेगी।

0.CG Crime: भाजपा पार्षद का आरोप निराधार: अनिल शुक्ला


इस मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला का कहना है कि भाजपा पार्षद द्वारा निराधार आरोप लगाया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी और उनके बीच आपसी विवाद है। पारिवारिक भी प्रतीत हो रहा है। विधायक को लेकर गलत बयान बाजी की जा रही हैं। इस पूरे प्रकरण में कानूनी स्तर में कार्रवाई हो रही है। लगातार गलत बयान बाजी के चलते मानहानि की कार्रवाई के लिए हम चर्चा के बाद केस दायर कर सकते है।

0.CG Crime: मामला गंभीर, निष्पक्ष जांच जरूरी: विवेक रंजन सिन्हा

CG Crime: वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदेश कार्य समिति सदस्य विवेक रंजन सिन्हा ने कहा कि, हम भाजपा पार्षद दल से चर्चा करेंगे और पूरे मसले को समझने का प्रयास करेंगे। यह अत्यंत गम्भीर मामला हैं। शासन प्रशासन को इस पूरे प्रकरण में निष्पक्ष जांच करनी चाहिए ताकि दोषियों पर कानूनी कार्रवाई हो सके।

Previous articleCG Liquor Scam: आबकारी सचिव दास की अग्रिम जमानत अर्जी पर बहस जारी, 20 को ईडी रखेगी अपना पक्ष
Next articleCG News: सिर्फ ऑनर्स डिग्री वाले ही कर सकेंगे पीएचडी, उच्च शिक्षा में नए सत्र से कई बदलाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here