बलरामपुर। CG Crime: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 लाख रुपये कीमत का 92 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई।

CG Crime: पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी 12 बड़े बैगों में गांजा भरकर महिंद्रा बस के जरिए छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वाड्रफनगर पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी की और बस को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान 92 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

CG Crime: वाड्रफनगर एसडीओपी राम अवतार ध्रुव ने बताया, मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर हमारी टीम ने तत्काल कार्रवाई की। बस को रोककर तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

Previous articleAtmanand school teachers protest: आत्मानंद स्कूलों के शिक्षक-कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, नियमित वेतन, नियमितीकरण की मांग
Next articleRationalization : स्कूल ज्वाइन नहीं करने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग की सख्ती, वेतन रोकने के आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here