दुर्ग। CG Crime :  जिले के भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र से एक दर्दनाक वारदात सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते 24 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। आरोप है कि प्रेमिका के भाई और परिवारवालों ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

CG Crime :  जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक विक्की उर्फ धीरज सरोज का पड़ोस की युवती खुशी से प्रेम संबंध था। गुरुवार को खुशी ने धीरज को अपने घर बुलाया और बातचीत के दौरान अचानक उसका भाई सिद्धार्थ वहां पहुंच गया। कुछ देर बाद पिता सूरज और रिश्तेदार अरुण भी मौके पर आ गए। तीनों ने मिलकर धीरज पर हमला कर दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

CG Crime :  घटना खुर्सीपार केनाल रोड स्थित मांझी चौक की है। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। जब धीरज को युवती के घर जाता देख उसकी मां पीछे-पीछे पहुंची, तो आरोपियों ने उसे घर के अंदर जाने से रोक दिया और दरवाजा बंद कर दिया।

CG Crime :   कुछ देर बाद धीरज की आवाज़ें बंद हो गईं, और जब लोग इकट्ठा हुए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंची और चार आरोपियों को हिरासत में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी भेजा गया, वहीं पुलिस हत्या के पीछे की वजह और साजिश की जांच कर रही है।

Previous articleCG road Accident : तेज रफ्तार कार ने छीनी तीन जिंदगियां, महिला और दो बाइक सवारों की मौके पर मौत
Next articleGold price: सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट संभव, 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे जा सकता भाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here