दुर्ग। CG Crime :  भिलाई के चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज के नीचे नाली में 13 दिसंबर को बंद बोरी में मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। अंधे कत्ल की इस सनसनीखेज वारदात में महिला का बॉयफ्रेंड ही उसका हत्यारा निकला। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

CG Crime : पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान कोसानगर निवासी आरती बंजारे के रूप में हुई थी। वह पिछले 4–5 महीनों से कोसानगर निवासी तुलाराम बंजारे के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। 5 दिसंबर की दोपहर दोनों ने साथ बैठकर शराब पी, जिसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर तुलाराम ने आरती का सिर दीवार में जोर से मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

CG Crime : घटना के बाद आरोपी घबरा गया और शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मृतका की नाइटी उतारकर शव को बोरी में भरा और अपने दोस्तों शक्ति भोयर और गोवर्धन बंजारे को रात में बुलाया। शक्ति के ऑटो से तीनों ने शव को ले जाकर चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज की नाली में फेंक दिया। करीब पांच दिन तक मामला रहस्य बना रहा, लेकिन पुलिस की जांच और पूछताछ के बाद पूरी सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Previous articlePoet Lala Jagdalpuri:  जगदलपुर ने याद किया अपने प्रिय कवि को ,लाला जगदलपुरी की जयंती पर साहित्यिक कार्यक्रम
Next articleRaipur City News : न्यू ईयर से पहले पुलिस  एक्शन में, JD फॉर्म हाउस में छापा, नशे में धुत 21 युवक-युवतियां पकड़े गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here