कोरबा। CG Crime :   छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाला तिहरा हत्याकांड सामने आया है। स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन समेत तीन लोगों की लाशें उनके ही फार्महाउस में रहस्यमयी हालातों में मिलीं। ये तीनों रात में बैगा के साथ तांत्रिक क्रिया कर रहे थे, जिसने 5 लाख लगाकर 2.5 करोड़ कमाने का लालच दिया था।

CG Crime :  पुलिस जांच में सामने आया कि बिलासपुर निवासी बैगा राजेन्द्र कुमार ने तंत्र-मंत्र के नाम पर मोटी रकम ऐंठने की योजना बनाई थी। रात में पूजा के दौरान बैगा ने एक-एक कर अशरफ मेमन, कोरबा निवासी एक युवक और बिलासपुर से आए एक युवक को अंदर कमरे में बुलाया। हर बार वह दरवाजा बंद कर देता और कुछ देर बाद अगले व्यक्ति को अंदर भेजता। जब दरवाजा खोला गया, तीनों मृत पड़े थे।

CG Crime :  प्रत्यक्षदर्शी अश्विनी कुर्रे के अनुसार कमरे में नींबू देकर 15-30 मिनट तक बंद रखा जा रहा था। पुलिस को शक है कि जहर खुरानी या जहरीली गैस का इस्तेमाल किया गया हो सकता है। फार्महाउस में मिली तीन लाशों ने पूरे कोरबा शहर में दहशत फैला दी है। पुलिस ने बैगा राजेन्द्र समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और हत्या के सही कारणों की जांच जारी है।

Previous articleCG News : नदी में नहाने गए 3 स्कूली  छात्र डूबे, SDRF ने बरामद की तीनों की लाशें
Next articleCG News : रिश्वत के मामले में प्रधान आरक्षक पर सख्त कार्रवाई ,  डिमोशन कर बना दिया गया आरक्षक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here