रायपुर।  CG education :  शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई के बावजूद वे ऐसा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शराबी शिक्षकों की संख्या में कमी नहीं आ रही है।  ऐसे शिक्षकों पर अब सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। उन्हें सेवा  से बर्खास्त किया जाएगा और एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

CG education :  सरगुजा और बस्तर संभाग में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के शराब पीकर आने की शिकायत सबसे  अधिक हैं। प्रदेश के कई स्कूलों में छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं भी हुई हैं। इस तरह के मामलों को नए स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने गंभीरता लिया है। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि शराबी शिक्षकों के खिलाफ पहले एफआईआर कराई जाएगी। और फिर जांच के बाद उन्हें सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इस सिलसिले में सभी जिलों को पत्र भेजा जा रहा है।

CG education :  गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री ने  विभागीय अव्यस्था के खिलाफ खड़ा रूख अपनाया है।  समग्र शिक्षा में गलत गलत तरीके से हुई भर्तियों के मामले में FIR दर्ज करने का निर्देश पहले  ही दिए हैं। इससे पूर्व दुर्ग के शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय को वित्तीय गड़बड़ी के मामले में उनके निर्देश  के बाद निलंबित कर दिया गया। शिक्षा मंत्री के कड़े रवैए की विभाग में काफी चर्चा है और नियम विरुद्ध कार्य करने वाले अफसर अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में लग गए हैं। 

Previous articleFraud by citing police: पुलिस में किराए पर गाड़ियां लगाने के नाम पर 40 लाख की ठगी,  ट्रेवल्स कंपनी पार्टनर व केयर टेकर पर FIR दर्ज
Next articleContract Payment crisis:  सरकारी विभागों में भुगतान नहीं, ठेकेदार रायपुर में 16 को करेंगे प्रदेश स्तरीय बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here