रायपुर। CG heavy Rain Alert: छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर करवट ली है और अगले चार दिनों तक जमकर बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने 24 से 26 जुलाई तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। खासकर दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ तेज बारिश का अलर्ट है।

CG Heavy Rain Alert: मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इसके असर से बारिश और तेज होगी। मानसून द्रोणिका पंजाब से लेकर वाराणसी, जमशेदपुर और बंगाल की खाड़ी तक फैली है। साथ ही, 3.1 से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर एक चक्रीय चक्रवात भी सक्रिय है, जो बारिश को और बढ़ा रहा है।

CG Heavy Rain Alert: 24 जुलाई को रायपुर समेत ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अनुमान है। 25 और 26 जुलाई को मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। बस्तर, कांकेर, सुकमा जैसे जिलों में खास सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि बिजली गिरने का खतरा भी है।

CG Heavy Rain Alert: आज आसमान बादलों से घिरा रहेगा। एक-दो बार बारिश के साथ तापमान 32 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) और 25 डिग्री (न्यूनतम) के आसपास रहेगा। पिछले 24 घंटों में दक्षिण छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश हुई। बिलासपुर में सबसे ज्यादा 34.1 डिग्री और दुर्ग में सबसे कम 21.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ।

CG Rain Alert: मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जलभराव और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। जिसकी वजह से लोगों को खुले में न रहने की और सुरक्षित जगहों पर रहने की बात कही है। अगले चार दिन बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी रहेगा।

Previous articleTwo students drowned in the river:  नदी में डूबे आत्मानंद स्कूल के एक छात्र  का शव मिला, दूसरे छात्र की तलाश जारी
Next articleDeath’ in police custody: हाईकोर्ट ने TI समेत 4 पुलिसकर्मियों को सुनाई गई उम्रकैद की सजा को 10 साल कठोर कैद  में बदला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here