रायपुर। CG Liquor Scam : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टोडियल रिमांड समाप्त होने के बाद शनिवार को रायपुर की विशेष PMLA कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने चैतन्य को तीसरी बार 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 सितंबर 2025 को होगी।
CG Liquor Scam : चैतन्य बघेल के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि ED की पांच दिन की कस्टोडियल रिमांड समाप्त होने के बाद चैतन्य को विशेष कोर्ट में पेश किया गया। ED ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। रिजवी ने कहा, “ED ने इस बार कस्टोडियल रिमांड बढ़ाने का आवेदन नहीं दिया, लेकिन जांच के लिए दो दिन सुरक्षित रखे हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर पूछताछ की जा सके।

