रायपुर। CG liquor scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके करीबी कारोबारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। रायपुर, भिलाई और बिलासपुर के सात व्यापारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें होटल व्यवसायी, सराफा कारोबारी और रेलवे ठेकेदार शामिल हैं।
CG liquor scam: सूत्रों के मुताबिक, चैतन्य बघेल का नाम शराब कारोबारी लक्ष्मीनारायण उर्फ पप्पू बंसल, रेलवे ठेकेदार विजय अग्रवाल, त्रिलोक सिंह ढिल्लन और दीपेंद्र चावड़ा जैसे लोगों से जुड़ने के बाद ED ने इनसे पूछताछ की तैयारी की है। एजेंसी का आरोप है कि इनकी मदद से चैतन्य ने शराब घोटाले की मोटी कमाई को रियल एस्टेट में खपाया। जांच के घेरे में बघेल बिल्डकॉन समेत बिलासपुर का एक बड़ा बिल्डर भी आ गया है। ED को शक है कि चैतन्य के नेटवर्क ने करीब 1000 करोड़ रुपये की ब्लैक मनी को व्हाइट करने की कोशिश की।
CG liquor scam: सातों कारोबारियों को नोटिस मिला है, उन्हें अलग-अलग तारीखों में रायपुर ED ऑफिस में पेश होने को कहा गया है। खबर है कि दो कारोबारी अब तक एजेंसी के सामने हाजिर हो चुके हैं और उनके बयान दर्ज किए गए हैं। पूछताछ में ED इस बात की तह तक जाना चाहती है कि इन व्यापारियों का चैतन्य बघेल से कैसा रिश्ता था, क्या उन्होंने किसी तरह का फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन किया, और घोटाले की रकम को आगे कहां-कहां खपाया गया।

