रायपुर। CG liquor scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बहुचर्चित शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के मामले में बड़ा दावा किया है। ईडी ने अपने प्रेस रिलीज में कहा है कि चैतन्य को 16.70 करोड़ रूपए मिले थे।ये रूपए चैतन्य ने रियल एस्टेट कंपनियों में लगाए।
CG liquor scam: ईडी चैतन्य बघेल को कल याने मंगलवार को विशेष कोर्ट में पेश करेगी। ईडी रिमांड अवधि बढ़ाने का आग्रह कर सकती है । इससे पहले ईडी ने एक प्रेस नोट जारी किया । चैतन्य को इस घोटाले में 16.70 करोड़ रुपए मिलने का दावा करते कहा गया है कि उसने इसे रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश किया। यह रकम नगद में ही लिया गया ।
देखें ईडी की प्रेस रिलीज –

