रायपुर। CG liquor scam:  छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार में उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है। ED ने उन्हें बुधवार सुबह पूछताछ के लिए रायपुर बुलाया था, जिसके बाद मंगलवार शाम को गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। एजेंसी बुधवार को सौम्या चौरसिया को स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी।

CG liquor scam: गौरतलब है कि इससे पहले 30 मई 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने कोल लेवी घोटाला और DMF घोटाला मामलों में सौम्या चौरसिया समेत 6 आरोपियों को सशर्त जमानत दी थी। जमानत मिलने के बाद सभी आरोपी रायपुर सेंट्रल जेल से रिहा हुए थे। इनमें निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू और समीर बिश्नोई भी शामिल थे।

CG liquor scam:  जमानत याचिका पर जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता की डबल बेंच ने सुनवाई की थी। कोर्ट ने गवाहों को प्रभावित किए जाने की आशंका जताते हुए सभी आरोपियों के छत्तीसगढ़ में रहने पर रोक लगाई थी। साथ ही निर्देश दिया गया था कि आरोपी जहां भी निवास करें, उसका पता संबंधित थाने को अनिवार्य रूप से दें।

CG liquor scam:  सभी आरोपी लगभग दो साल तक जेल में बंद रहे। सौम्या चौरसिया को दिसंबर 2022 में गिरफ्तार किया गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद वे बेंगलुरु में रह रही थीं। अब शराब घोटाला मामले में ED की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।

Previous articleBilaspur airport: बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए अनुपूरक बजट में 150 करोड़ रुपए का प्रावधान, मुख्यमंत्री से मिले हवाई सेवा संघर्ष समिति के सदस्य
Next articleIPL 2026 Mini Auction: मिनी ऑक्शन में KKR ने लगाई सबसे बड़ी बोली,  CSK ने युवा अनकैप्ड खिलाड़ियों पर खेला दांव, सभी 10 टीमें तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here