रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले की अहम कड़ी अरविंद सिंह को ईडी ;प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने सोमवार को स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया।

ईडी ने रिमांड अवधि खत्म होने के बाद अरविंद सिंह को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर चार जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि अरविंद सिंह को ईडी की टीम ने भिलाई में रामनगर मुक्तिधाम से गिरफ्तार किया था। ईडी ने अरविंद सिंह को शराब घोटाले में बंद कारोबारी अनवर ढेबर और आबकारी विभाग के विशेष सचिव रहे एपी त्रिपाठी के बीच की कड़ी माना है।

निखिल चंद्राकर को आज किया जाएगा पेश

कोल परिवहन में अवैध लेवी के मामले के मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी के करीबी निखिल चंद्राकर को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पूछताछ और आगे की जांच के लिए ईडी अभी और रिमांड की मांग कर सकती है।

Previous articleCG NEWS: एक छिपा सच देश में तूफान लाएगा… केरल स्टोरी के मेकर्स अब ला रहे बस्तर स्टोरी, लाल रंग में रंगा पोस्टर आया सामने
Next articleमोदी सरकार ने 9 साल में हर तबके की भलाई के लिए किया काम-अरुण साव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here