रायपुर। CG liquor scam: शराब घोटाले में एक दिन पहले ईडी ने सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया था। बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सौम्या को दो दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। अब, शुक्रवार को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
CG liquor scam: उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में उप सचिव पद पर तैनात रहीं पीसीएस अधिकारी सौम्या चौरसिया को आबकारी घोटाले के मामले में मंगलवार को ईडी ने गिरफ्तार किया था।ईडी के वकील सौरभ कुमार पांडे ने बताया कि सौम्या चौरसिया को बुधवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। सौम्या चौरसिया, कोयला लेवी घोटाले में भी आरोपी हैं। इसी साल मई में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद सौम्या को जेल से रिहा किया गया था।
CG liquor scam: सौम्या चौरसिया को 2022 में कथित कोयला लेवी घोटाला मामले में भी गिरफ्तार किया गया था। आबकारी केस में ईडी ने इसी साल 15 जनवरी को कांग्रेस विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी गिरफ्तार किया था। इसके बाद 18 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चौतन्य बघेल को भी गिरफ्तार किया गया था। आबकारी घोटाला साल 2019 से 2022 के बीच हुआ था।










