भिलाई। CG News :  भिलाई में एक युवती को सोशल मीडिया के जरिए ठगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी तुषार गोयल ने इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती कर उसका विश्वास जीता और फिर 18 लाख रुपये के सोने के गहने सहित कुल 40 लाख रुपये की ठगी कर ली। छावनी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

CG News : नंदिनी रोड, देना बैंक के पीछे रहने वाले राजकुमार गुप्ता ने छावनी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी तुषार गोयल (21 वर्ष), पिता गौरव गोयल, निवासी शिक्षक नगर, दुर्ग, ने उनकी बेटी से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की। इसके बाद उसने विभिन्न बहानों से युवती और उसके परिवार को विश्वास में लिया। आरोपी ने युवती की मां और पत्नी के नाम पर सात पुरानी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) तुड़वाए, बैंक खाते से नकदी निकलवाई और 188 ग्राम सोने के गहने हड़प लिए। इतना ही नहीं, उसने युवती और उसकी मां के नाम पर प्रीमियम फोन और तीन स्कूटी फाइनेंस करा ली।

CG News : छावनी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और तुषार गोयल को महावीर स्कूल के सामने, शिक्षक नगर, दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने खुद को बड़े कपड़ा व्यवसायी का बेटा बताकर युवती को अपने जाल में फंसाया। पुलिस ने उसके कब्जे से 165 ग्राम सोने के गहने और फाइनेंस किए गए वाहनों को जब्त कर लिया है।

Previous articleCG News:‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का शुभारंभ, अरुण साव बोले- स्वच्छता को जिंदगी का हिस्सा बनाएं
Next articleCG News: मुख्य सचिव अमिताभ जैन बनाए जा सकते हैं बिजली विनियामक आयोग के नए चेयरमैन, 30 सितम्बर को हो रहे रिटायर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here