रायपुर। CG News: राजधानी रायपुर को मेट्रो सिटी की तर्ज पर विकसित करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि शहर के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जनादेश और जनभावना के अनुरूप सड़कें, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं की आधुनिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
CG News: मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों को अधोसंरचना विकास के लिए पूर्व की तुलना में ढाई गुना अधिक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य हो सकें। तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण यातायात, आवास, जल आपूर्ति और सार्वजनिक सेवाओं पर बढ़ते दबाव को देखते हुए अल्पकालिक और दीर्घकालिक योजनाएं बनाने के निर्देश दिए गए।

CG News: मुख्यमंत्री ने नगर निगम, रेलवे और लोक निर्माण विभाग के बीच समन्वय पर जोर दिया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझावों को प्राथमिकता देने को कहा गया। बैठक में ड्रेनेज सिस्टम, अतिक्रमण हटाओ, खाली व्यावसायिक परिसरों का पुनर्विक्रय, स्वास्थ्य अधोसंरचना, मेकाहारा मेडिकल कॉलेज उन्नयन, सफाई व्यवस्था, पेयजल, सीवरेज नेटवर्क, खेल मैदान संरक्षण और झुग्गी पुनर्वास योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा हुई।
CG News: भविष्य के लिए अंडरग्राउंड बिजली लाइनें, नए सड़क मार्ग, फ्लाईओवर, सार्वजनिक भवन और स्टेडियम निर्माण के प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को आवश्यक प्रस्ताव शीघ्र मुख्य सचिव को भेजने और कार्यों को समयसीमा में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए, ताकि रायपुर एक सुव्यवस्थित और नागरिक-अनुकूल आधुनिक राजधानी बने।










