रायपुर। CG News:  छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन की विदाई की तैयारी शुरू हो गई है। सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें बिजली विनियामक आयोग का चेयरमैन बनाए जाने की चर्चा है। यह पद दो दिन बाद खाली हो रहा है। इसके पहले अमिताभ जैन को मुख्य सूचना आयुक्त बनाए जाने की बात कही जा रही थी। तीन महीने का एक्सटेंशन समाप्त होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनकी विदाई से पहले ही उनके लिए बिजली विनियामक आयोग का चेयरमैन का सम्मानजनक पद खाली हो रहा है।

CG News: अमिताभ जैन ने इसके पहले मुख्य सूचना आयुक्त के लिए इंटरव्यू दिया था। ऐसे में माना जा रहा था कि वे मुख्य सूचना आयुक्त बनेंगे, लेकिन जानकार बताते हैं कि इस नियुक्ति में हाईकोर्ट का पेंच फंसा हुआ है। इस वजह से सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस पर कोई पहल भी नहीं की जा रही। वैसे भी बिजली विनियामक आयोग के चेयरमैन का पद मुख्य सूचना आयुक्त के पद की तुलना में अधिक बेहतर और सम्मानजनक है। बिजली की रेगुलेटरी बॉडी होने की वजह से इस पद का ग्लेमर भी रहता है। 28 में से करीब डेढ़ दर्जन राज्यों में रिटायर नौकरशाह बिजली विनियामक आयोग के चेयरमैन हैं।

CG News: 2021 में बिजली विनियामक आयोग के चेयरमैन बनाए गए हेमंत वर्मा एक साल पहले पद छोड़कर त्रिपुरा जा रहे हैं। जुलाई 2026 में उनका पांच साल होता, लेकिन हेमंत का त्रिपुरा बिजली विनियामक आयोग में सलेक्शन हो गया है। वे 19 सितंबर को यहां से रिलीव हो जाएंगे। चेयरमैन के इस्तीफे के बाद यह पद खाली हो जाएगा। बिजली विनियामक आयोग के अध्यक्ष पद एक संवैधानिक पद है, जिसे सरकार बदलने के बाद भी हटाया नहीं जा सकता। इसके लिए हाईकोर्ट के रिटायर जस्टिस की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी चयन करती हैं। नियुक्ति के बाद चेयरमैन का कार्यकाल पांच साल या 65 बरस होता है।

Previous articleCG News : इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती से ऐंठ लिए 40 लाख , आरोपी युवक दुर्ग से गिरफ्तार
Next articleED Raids: कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में ईडी की रेड, भिलाई के हुडको और तालपुरी में जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here