रायपुर।  CG News :  छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा व्यवस्था को और पारदर्शी व प्रभावी बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। अब प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय की ओर से सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

CG News :  जारी आदेश के अनुसार उपस्थिति दर्ज करने के लिए “विद्या समीक्षा केंद्र” मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल का उपयोग किया जाएगा। विभाग ने प्ले स्टोर लिंक भी साझा किया है, ताकि स्कूल प्रबंधन, शिक्षक और संबंधित अधिकारी आसानी से ऐप डाउनलोड कर सकें। बताया गया है कि यह व्यवस्था पहले प्रदेश के 7 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू की गई थी, जहां इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए।

CG News :   इसी सफलता के बाद अब शेष 26 जिलों में भी इसे लागू करने का फैसला लिया गया है। निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों और विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति नियमित रूप से “विद्या समीक्षा केंद्र” के माध्यम से दर्ज की जाएगी। यह डेटा प्रतिदिन राष्ट्रीय विद्या समीक्षा केंद्र को भेजा जाएगा, जहां से इसकी निरंतर मॉनिटरिंग और समीक्षा की जाएगी।

देखें आदेश-

Previous articleCG liquor scam: शराब घोटाले में सौम्या चौरसिया को मिले थे 115 करोड़ , ED ने प्रेस नोट में दी जानकारी
Next articleOnline betting : ED ने की युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, सोनू सूद समेत इनकी करोड़ों की संपत्ति अटैच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here