जांजगीर। CG News :   जिले के पामगढ़ क्षेत्र के कमरीद गांव में एक युवक ने अपने बीमे के 40 लाख रूपए हासिल करने अपनी मौत की झूठी कहानी रची। हालांकि, पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश कर दिया। उसने शिवनाथ नदी के किनारे अपनी स्कूटी, जूता और मोबाइल छोड़कर लापता होने का नाटक किया।

CG News :  19 अगस्त को तनौद निवासी तिलक राम श्रीवास ने पामगढ़ थाने में अपने बेटे कौशल श्रीवास के लापता होने की शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो शिवनाथ नदी के पास कौशल की स्कूटी, जूता और मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिससे प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हुआ कि युवक नदी में डूब गया। डीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गईं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

CG News :  एसपी विजय कुमार पांडेय और एएसपी उमेश कश्यप के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि कौशल श्रीवास ने अपने पिता के 1 लाख रुपये के कर्ज को चुकाने के लिए यह सारा नाटक रचा था। कौशल ने अपने नाम पर 40 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कराया था, जो उसकी मृत्यु के बाद परिजनों को मिलना था। इस राशि को हासिल करने के लिए उसने अपनी मौत की झूठी कहानी गढ़ी और नदी किनारे सबूत छोड़कर दिल्ली भाग गया।

इंस्टाग्राम से खुलाराज

पुलिस की साइबर सेल ने जांच को आगे बढ़ाया तो 20 अगस्त को कौशल का इंस्टाग्राम अकाउंट एक्टिव पाया गया। उसने दिल्ली में रहने वाले एक दोस्त को मैसेज कर अपनी लोकेशन की जानकारी दी थी। हालांकि, दोस्त ने उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया। इसके बाद कौशल बिलासपुर लौट आया और किसी अन्य व्यक्ति के फोन से अपने भाई को संपर्क किया। भाई ने यह जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने कौशल को बिलासपुर से पकड़ लिया।

CG News :  पुलिस पूछताछ में कौशल ने सारी साजिश का खुलासा किया। उसने बताया कि पिता के कर्ज और घर की आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए उसने यह षड्यंत्र रचा था। वह चाहता था कि उसकी फर्जी मृत्यु के बाद बीमा राशि से कर्ज चुकाया जाए। पुलिस ने कौशल के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश रचने का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।

Previous articleCG art culture : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नारी शक्ति के मान, सम्मान और गौरव बढ़ा -अरुण साव
Next articleRecruitment scam:  8वीं की फर्जी अंकसूची से आंगनबाड़ी सहायिका बनीं 4 महिलाएं गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here