रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया की कोयला लेव्ही मामले में जमानत याचिका आज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। कोर्ट ने उनपर 1 लाख जुर्माना भी लगाया है। वे पिछले साल 2 दिसंबर से सेंट्रल जेल रायपुर में बंद हैं। उनको ईडी ने कोयला लेव्ही केस में गिरफ्तार किया था।
ससे पहले बिलासपुर हाईकोर्ट ने भी सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। वे पिछले साल 2 दिसंबर से सेंट्रल जेल रायपुर में बंद हैं। उनको ईडी ने कोयला लेव्ही केस में गिरफ्तार किया था। सौम्या चौरसिया के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में तर्क दिया कि कानूनी कार्रवाई में लंबा समय लगेगा। वो महिला है और उसके छोटे बच्चे हैं। इसलिए उन्हें जमानत दी जाए।

