रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली पहली अत्याधुनिक अमृत भारत एक्सप्रेस ने 27 सितंबर से अपनी यात्रा शुरू कर दी है। यह ट्रेन उधना (गुजरात) से ब्रह्मपुर (ओडिशा) के बीच संचालित होगी। ब्रह्मपुर से इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और उधना से रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 5 अक्टूबर से यह ट्रेन नियमित रूप से चलेगी, और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

CG News : रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन किफायती किराए में आधुनिक सुविधाओं के साथ आम यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। यह अमृत भारत एक्सप्रेस उधना से शुरू होकर नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, टिटलागढ़, रायगड़ा, विजयनगरम और पालासा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन छत्तीसगढ़ सहित गुजरात और ओडिशा के यात्रियों के लिए सुगम और सस्ती रेल यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी।

 CG News : बर्थ पर यूएसबी टाइप-ए और टाइप-सी चार्जिंग पॉइंट, स्नैक ट्रे, एलईडी लाइटिंग और रेडियम स्ट्रिप्स की सुविधा। मॉड्यूलर टॉयलेट: नॉन-एसी एलएचबी कोचों में वैक्यूम सिस्टम, परफ्यूम डिस्पेंसर, पानी सेंसर और आधुनिक डिज़ाइन वाले टॉयलेट।
पेंट्री कार: कॉम्बी ओवन, इंडक्शन प्लेट और वोक से सुसज्जित। इलेक्ट्रिक रूम में अग्निरोधी व्यवस्था। सभी डिब्बों में सीसीटीवी, एलईडी गंतव्य बोर्ड, आपातकालीन सुविधाएं और ईपी आधारित ब्रेक सिस्टम। इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम और अन्य सुरक्षा उपाय।

CG News : 22 कोच: स्लीपर, जनरल, पेंट्री कार और दिव्यांगजनों के लिए विशेष कोच शामिल। प्रत्येक बर्थ तक सुरक्षित सीढ़ी और सीलबंद गैंगवे। 1800 यात्रियों की बैठने की क्षमता और 130 किमी/घंटा की रफ्तार। WAP-5 इंजन दोनों सिरों पर, सेमी-ऑटोमैटिक कपलर और झटके-रहित यात्रा के लिए विशेष डिज़ाइन। एल्यूमीनियम इंटीरियर और उन्नत यात्री सुविधाएं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेन न केवल किफायती है, बल्कि आधुनिक सुविधाओं से लैस होने के कारण यात्रियों को प्रीमियम अनुभव प्रदान करेगी। यह ट्रेन छत्तीसगढ़, गुजरात और ओडिशा के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी और क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

Previous articleRemove the collector:  पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर कोरबा कलेक्टर को हटाने CM हाउस के सामने 4 अक्टूबर से धरने पर बैठेंगे
Next articleStampede in Tamil Actor Vijay Rally: तमिलनाडु में अभिनेता विजय की रैली में भगदड़, 20 की मौत की आशंका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here