रायगढ़।   CG News :  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दिनदहाड़े चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक बुजुर्ग महिला की स्कूटी की डिक्की से 2 लाख रुपये पार कर दिए। यह घटना उस समय हुई, जब महिला अपने बेटे के साथ बैंक से पेंशन की राशि निकालकर घर लौट रही थी और रास्ते में सामान खरीदने के लिए कुछ देर रुकी थी।

CG News : जानकारी के अनुसार, अंजोरीपाली डभरा रोड निवासी 65 वर्षीय नोनीबाई दीवान को उनके दिवंगत पति की पेंशन मिलती है। मंगलवार को वह अपने बेटे कौशल प्रसाद दीवान के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की खरसिया शाखा पहुंचीं, जहां से उन्होंने 2 लाख रुपये निकाले। राशि को स्कूटी की डिक्की में रखकर लॉक करने के बाद दोनों घर के लिए रवाना हो गए।

CG News : रास्ते में रायगढ़ चौक से पहले एक साहू किराना दुकान पर सामान लेने के लिए स्कूटी रोकी गई। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर एक अज्ञात युवक स्कूटी के पास पहुंचा, डिक्की खोलकर उसमें रखे 2 लाख रुपये निकाल लिए और अपने साथी के साथ रायगढ़ चौक की ओर फरार हो गया।

CG News : जब कौशल प्रसाद को चोरी का पता चला तो उसने शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। पीड़िता ने खरसिया चौकी पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।

CG News : पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके।

Previous articleCG liquor scam: स्पेशल कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को दो दिन के लिए ED की रिमांड पर भेजा
Next articleCMO caught accepting bribe: मकान का नक्शा पास कराने 12 हजार की रिश्वत लेते CMO पकड़ाई, मध्यस्थ बाबू भी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here