कांकेर। CG News : जिले में अलसुबह एक बड़ी उठाईगिरी की घटना सामने आई है। मनीष ट्रेवल्स की बस में सफर कर रहे जगदलपुर के एक सर्राफा व्यापारी से करीब 30 लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि व्यापारी जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहा था। घटना उस वक्त हुई जब व्यापारी ने बस में ही रूपए भरा थैला छोड़कर बाथरूम गया हुआ था।
CG News : इसी दौरान अज्ञात चोरों ने झोले से लाखों रुपये पार कर दिए। जब व्यापारी वापस लौटा तो रकम गायब थी, जिसके बाद बस में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही कांकेर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। यह घटना कांकेर थाना क्षेत्र के माकड़ी इलाके में अलसुबह के समय की बताई जा रही है।
पुलिस बस के स्टाफ और यात्रियों से पूछताछ कर रही है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।










