कांकेर।  CG News :  जिले में अलसुबह एक बड़ी उठाईगिरी की घटना सामने आई है। मनीष ट्रेवल्स की बस में सफर कर रहे जगदलपुर के एक सर्राफा व्यापारी से करीब 30 लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि व्यापारी जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहा था। घटना उस वक्त हुई जब व्यापारी ने बस में ही रूपए भरा थैला छोड़कर बाथरूम गया हुआ था।

CG News :  इसी दौरान अज्ञात चोरों ने झोले से लाखों रुपये पार कर दिए। जब व्यापारी वापस लौटा तो रकम गायब थी, जिसके बाद बस में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही कांकेर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। यह घटना कांकेर थाना क्षेत्र के माकड़ी इलाके में अलसुबह के समय की बताई जा रही है।
पुलिस बस के स्टाफ और यात्रियों से पूछताछ कर रही है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Previous articleBaster Olympics: अगले एक साल में बस्तर होगा नक्सलमुक्त, 5 साल में देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग होगा
Next articleCG Vision Document 2047: छत्तीसगढ़ ने 25 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगाई लंबी छलांग- चौधरी ,  विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here