रायपुर।  CG News:  अब कोई भी ग्रामीण अपने गांव के विकास कार्यों में एक-एक रुपए का उपयोग कैसे हो रहा है, घर बैठे मोबाइल से ही उसकी जानकारी ले सकेगा। दुर्ग कलेक्टर कलेक्टर अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में यह अभिनव पहल शुरू की गई है।

CG News: इसके अंतर्गत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन एवं प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर क्यूआर कोड चस्पा किए जा चुके हैं। इससे न केवल भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी, बल्कि योजनाओं पर जनता का भरोसा भी मजबूत होगा। प्रत्येक माह की 7 तारीख को आयोजित होने वाले रोजगार दिवस में अब से ग्रामीणों को क्यूआर कोड स्कैन कर मोबाइल से ही पंचायत में पिछले तीन वर्षों के सभी स्वीकृत कार्यों, व्यय राशि, प्रगतिरत कार्यों, जॉब कार्डधारियों की संख्या और कुल सृजित मानव दिवस की जानकारी तत्काल मिलेगी।

CG News: नवाचार के लिए सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे रोजगार दिवस में इस क्यूआर कोड प्रणाली की जानकारी जनसामान्य को दें और जनजागरूकता अभियान चलाएं। ग्रामीण अब घर बैठे अपने मोबाइल से पंचायत की विकास यात्रा की असली तस्वीर देख सकेंगे।
रोजगार दिवस के अवसर पर इस नवाचार से हर गांव के लोग सशक्त सहभागी बनेंगे जो अपने गांव के विकास की असली निगरानी करने वाले होंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर तकनीक का यह उपयोग ग्रामीण समाज को नई ताक़त देगा। अब विकास का हिसाब हर किसी की नजरों के सामने होगा।

Previous articleOdisha BJP leader murdered: ओडिशा में BJP नेता पिताबास पांडा की गोली मारकर हत्या
Next articleADGP Suicide : IPS वाई एस पूरन ने गोली मार कर ली आत्महत्या, IAS पत्नी विदेश में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here