बिलासपुर। CG news:  छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। यहां एक बेटे ने पैसों की जरूरत पड़ने पर खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी और अपने ही पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांग ली। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने युवक को पेंड्रा से गिरफ्तार कर लिया है।

CG news:   जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक संजय कुमार यादव, जशपुर जिले के देहराखार नायणपुर का रहने वाला है और पिछले 10 साल से बिलासपुर के कस्तूरबा नगर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई और बैंक में काम कर रहा था। पैसों की तंगी आने पर संजय ने खुद की ‘फेक किडनैपिंग’ की साजिश रची। 1 अक्टूबर को उसने अपने पिता बालेश्वर यादव को फोन कर बताया कि वह घर लौट रहा है, लेकिन रात तक नहीं पहुंचा। जब पिता ने बार-बार फोन किया तो मोबाइल बंद मिला।

CG news:  इसी बीच पिता को एक कॉल आया जिसमें 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई और चौंकाने वाली बात यह थी कि रकम संजय के ही बैंक खाते में डालने को कहा गया! घबराए पिता ने तुरंत सीएम हाउस जशपुर को सूचना दी। वहां से मामला सिविल लाइन पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की और लोकेशन ट्रेसिंग में जुट गई। युवक की लोकेशन कभी बिलासपुर, कभी गौरेला, तो कभी रायगढ़ में मिल रही थी, जिससे पुलिस भी असमंजस में थी।
आखिरकार, पुलिस ने संजय को पेंड्रा से गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि वह कोरबा क्षेत्र की एक युवती के साथ किराए के मकान में रह रहा था और पैसों की जरूरत के चलते इस पूरी योजना को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

Previous articleCG Promotion: जनसंपर्क विभाग के कई अधिकारियों को मिली पदोन्नति,  सहायक संचालक से बने उप संचालक
Next articleChhattisgarh High Court: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में रजनीश श्रीवास्तव बनाये गए रजिस्ट्रार जनरल,  तीन वरिष्ठ अधिकारियों की नई पदस्थापना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here