रायपुर। CG news : राजधानी के एक निजी अस्पताल के हेल्थ चेकअप पैकेज के साथ दुबई का फ्री टूर और दो करोड़ रुपये तक के लकी ड्रॉ का ऑफर वाले विज्ञापन पर स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी फटकार लगाई है। विज्ञापन में कहा गया था कि जांच कराने पर मरीजों को विदेश यात्रा या बड़ी राशि जीतने का मौका मिल सकता है।
CG news : स्वास्थ्य विभाग ने इसे भ्रामक, अनैतिक और कानून के खिलाफ माना। विभाग का कहना था कि इलाज और जांच को लॉटरी या इनाम से जोड़ना सीधे तौर पर मरीजों को प्रलोभन देने जैसा है, जो चिकित्सा नियमों का उल्लंघन है। रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर विज्ञापन तुरंत हटाने और ऐसी गतिविधियां बंद करने के निर्देश दिए। नोटिस में चेतावनी दी गई कि आदेश का पालन न होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
CG news : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यह प्रचार नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के रेगुलेशन 6.1.1 का उल्लंघन है, जिसमें किसी भी चिकित्सकीय सेवा को इनाम या लॉटरी से जोड़कर प्रचारित करने पर रोक है। इसके अलावा ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज (आपत्तिजनक विज्ञापन) एक्ट, 1954 और नर्सिंग होम एक्ट के तहत भी ऐसे भ्रामक दावों पर प्रतिबंध है। छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल के सदस्य डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि इलाज या जांच के लिए लुभावने विज्ञापन मेडिकल एथिक्स का खुला उल्लंघन हैं और ऐसी परंपरा पर समय रहते रोक जरूरी है।
CG news : नोटिस मिलने के दो दिन बाद ITSA हॉस्पिटल ने विज्ञापन वापस ले लिया। 16 जनवरी को प्रकाशित स्पष्टीकरण में अस्पताल ने कहा कि पूर्व में जारी ऑफर अब अमान्य है। हालांकि, अस्पताल ने इस पर खेद या माफी नहीं मांगी। इस संबंध में ITSA हॉस्पिटल क मार्केटिंग विभाग के सत्यप्रकाश पटेल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से नोटिस आने के बाद हमने विज्ञापन विथड्रॉल कर लिया है साथ ही प्रबंधन ने कहा है कि भविष्य में इस प्रकार के विज्ञापन का प्रकाशन नहीं किया जाएगा।










