बिलासपुर। CG News : जिले में धर्मांतरण के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं, जिन पर हिंदूवादी संगठनों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया है। आरोप है कि SECL में कार्यरत एक ड्राइवर लोगों को हिंदू धर्म छोड़ने के लिए उकसा रहा था। पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

CG News : पहला मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के वसंत विहार कॉलोनी का है। बताया जा रहा है कि यहां SECL के ड्राइवर राजेंद्र खरे के घर में प्रार्थना सभा चल रही थी, जहां कुछ महिलाएं, पुरुष और बच्चे मौजूद थे। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि सभा में हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक बातें कही जा रही थीं और लोगों का मानसिक रूप से धर्म परिवर्तन के लिए ब्रेनवॉश किया जा रहा था।

CG News : जानकारी मिलते ही संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वहां से कई लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया। दूसरा मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र के कुकुर्दीखुर्द गांव का है। यहां भी एक मकान में प्रार्थना सभा के दौरान हिंदू महिलाओं और बच्चों को धर्मांतरण के लिए बरगलाने का आरोप लगा है। दोनों घटनाओं में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है।

Previous articleTrain managers protest:  ट्रेन मैनेजरो ने आठवीं सीपीसी की मांग को लेकर दिया धरना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here