अंबिकापुर।  CG News:  सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स के इस दौर में मौत का सामान ऑनलाइन मंगाना एक ऐसी घटना है जो समाज को झकझोर रही है। गांधीनगर थाना क्षेत्र की वसुंधरा कॉलोनी में रहने वाले युवा ठेकेदार चुन्नू उर्फ सुधाकर सिंह की पत्नी निशा सिंह 28 वर्ष ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सदमे की बात यह है कि निशा ने खुद एक लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के माध्यम से जहर का सामान मंगवाया था। जहर पीने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई, और इलाज के दौरान रायपुर जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

CG News: निशा सिंह ने सोमवार शाम को जहर का सेवन किया। परिवार को जब उनकी हालत गंभीर लगी, तो तुरंत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां ड्यूटीरत डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर के किसी बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया। लेकिन अंबिकापुर से रायपुर के रास्ते में ही निशा ने दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो जहर के प्रकार और अन्य विवरणों को स्पष्ट करेगी।

CG News:   प्रारंभिक जांच में पता चला है कि निशा ने अपने मोबाइल से एक प्रसिद्ध ई-कॉमर्स ऐप पर जहर का सामान ऑर्डर किया था। यह सामान घर पर डिलीवर हो गया, जिसके बाद उन्होंने इसे चुपके से सेवन कर लिया। पुलिस ने ऐप कंपनी से ऑर्डर डिटेल्स और डिलीवरी रिकॉर्ड मांगे हैं। गांधीनगर थाना प्रभारी ने बताया, यह एक संवेदनशील मामला है। हम जहर की खरीद के स्रोत की पूरी जांच कर रहे हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री को रोकने के लिए सख्ती बरतनी होगी। फिलहाल, मर्ग कायम कर पूरे मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है।

Previous articleTI line attached: FIR दर्ज करने टीआई ने वसूले 30 हजार, 20 हजार लेकर आरोपी को भी छोड़ा, लाइन अटैच
Next articleNaxalites surrender: एक साथ 71 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, शांतिपूर्ण जीवन के लिए छोड़ा आतंक का रास्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here