रायपुर। CG politics: छत्तीसगढ़ सरकार में 14 मंत्री नहीं बनाए जा सकते। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने मंत्रिमंडल में चौदह मंत्री बनाकर संविधान के अनुच्छेद 164(1क) का उल्लंघन किया है। इसके खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में याचिका दायर करने जा रही है। पार्टी के नेता कानूनी सलाह लेने में जुटे हुए हैं।

CG politics:  हाल ही में विष्णु देव साय मंत्रिमंडल में 3 नए मंत्री शामिल किये गए थे। जिसके बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने 14 वां मंत्री बनाये जाने को गलत बताया। डॉ महंत ने तो इस संबंध में राजयपाल को पत्र भी भेजा है।
सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री ने इस सिलसिले में बिलासपुर हाईकोर्ट के कुछ वकीलों से चर्चा की है, और साय कैबिनेट में 14 वें मंत्री को शपथ दिलाए जाने के मसले पर सलाह ली है। इस बात पर सहमति बनी है कि उक्त विषय को लेकर याचिका दायर की जानी चाहिए।

CG politics:  इस संबंध में बघेल की पूर्व विधि मंत्री मोहम्मद अकबर से भी चर्चा हुई है। अकबर रमन सरकार में संसदीय सचिवों की नियुक्ति के मसले पर हाईकोर्ट में लड़ाई लड़ चुके हैं। यह तय होना बाकी है कि कांग्रेस के किसी विधायक की तरफ से, या फिर किसी सामाजिक कार्यकर्ता के माध्यम से यह याचिका दायर कराई जाए ।

CG politics:   नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ राज्यपाल को पत्र लिखकर नियम विरुद्ध एक अतिरिक्त मंत्री को हटाए जाने की मांग की है। डॉ. महंत ने राज्यपाल को पत्र में लिखा कि, छत्तीसगढ़ के मंत्रिपरिषद् में मंत्रियों की कुल संख्या संविधान के अनुच्छेद 164 (1 क) के विपरीत, विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15 प्रतिशत से अधिक हो जाने के कारण, एक मंत्री को पद से हटाया जाये।

Previous articleCG politics: : 2023 के चुनाव में छत्तीसगढ़ में भी हुई वोट चोरी – कांग्रेस, वोटर लिस्ट की 5 बिंदुओं पर जांच करेगी
Next articleCG Liquor Scam: झारखंड के दो शराब कारोबारी ट्रांजिट रिमांड पर, स्पेशल कोर्ट में किए जाएंगे पेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here