रायपुर। CG Politics: विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के 6वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। रविवार को राजधानी रायपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम का ऐलान किया गया। इसके बाद उन्होंने राजभवन जाकर सरकार बनाने की दावेदारी पेश कर दी। राज्यपाल ने अब से कुछ देर पहले उन्हें छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया है। अब शपथ ग्रहण के बाद वे राजकाज संभाल लेंगे।

CG Politics: मुख्यमंत्री नियुक्त होने के बाद विष्णुदेव साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि शपथ ग्रहण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित पार्टी के बड़े नेताओं को न्योता भेजा जा रहा है। उनका प्रोग्राम तय होने के बाद शपथ ग्रहण का डेट तय हो जाएगा।

CG Politics: शपथ ग्रहण का डेट भी अभी तय नहीं हुआ है। चूंकि शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आएंगे, लिहाजा पीएमओ से उनका कार्यक्रम फायनल होने पर शपथ ग्रहण की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। 

CG Politics: नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मंत्रिमंडल कैसा होगा, इसका खाका अभी सामने नहीं आया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और कवर्धा के विधायक विजय शर्मा उनके साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।

Previous articleडा. रमन सिंह होंगे विधानसभा अध्यक्ष, अरुण साव और विजय शर्मा डिप्टी सीएम
Next articleएनटीपीसी सीपत के तीसरे चरण की हुई जनसुनवाई , 800 मेगावाट का होगा नया प्रोजेक्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here