कोरबा। CG road accident :  जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बिलासपुर से तातापानी जा रहे यात्रियों की ईको कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में वाहन में सवार दो युवकों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई।

CG road accident : मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बिलासपुर के तोरवा इलाके के रहने वाले थे और कल शाम तातापानी में चल रहे महोत्सव में शामिल होने के लिए निकले थे। देर रात यह दर्दनाक हादसा हुआ, जब ईको कार नियंत्रण खो बैठी और गहरी खाई में जा गिरी।

CG road accident : हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मोरगा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं जांच कार्य शुरू किया। यह घटना बांगों थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरगा चौकी की बताई जा रही है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है और मृतकों की पहचान की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

Previous articleLife certificate camp for pensioners :  पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण शिविर 19 जनवरी को रायपुर में, बैंकों के प्रतिनिधि भी रहेंगे मौजूद
Next articleCo-operative bank KCC scam : सहकारी बैंकों में 646 करोड़ का KCC लोन घोटाला, EOW करेगी जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here